रायपुरः चलती सिटी बस में अचानक लगी आग, बस छोड़ कर भागे यात्री

रायपुरः चलती सिटी बस में अचानक लगी आग, बस छोड़ कर भागे यात्री
X
बस के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं

रायपुर। राजधानी रायपुर में चलती सिटी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। पंडरी थाना के पास चलती सीटी बस में आग लग गई। जिससे सिटी बस में भगदड़ मच गई। दरअसल आग को देखकर यात्री तुरंत बस से उतर गए जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने की मदद की। अग्निशामक यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। बस के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Tags

Next Story