अयोध्या मामले को लेकर रायपुर पुलिस की साइबर टीम अलर्ट, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

अयोध्या मामले को लेकर रायपुर पुलिस की साइबर टीम अलर्ट, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
X
अयोध्या मामले को लेकर रायपुर पुलिस की साइबर टीम अलर्ट हो गई है। साइबर टीम लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। फेसबुक व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गलत जानकारी या धार्मिक अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर। अयोध्या मामले को लेकर रायपुर पुलिस की साइबर टीम अलर्ट हो गई है। साइबर टीम लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। फेसबुक व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गलत जानकारी या धार्मिक अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने - अपने क्षेत्र के सोशल मीडिया और अन्य संबंधित ग्रुप पर नजर रखने को कहा गया है। जल्द ही शांति समिति और पुलिस प्रशासन की बैठक लेकर दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

बता दें कि अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पुरी हो गई है। सुनवाई के बाद अब सभी की निगाहें फैसले पर टिकी हुईं हैं। जानकारी के मुताबिकि 17 नवंबर से पहले कभी भी अयोध्या पर फैसला आ सकता है। 17 नवंबर को वर्तमान सीजेआई रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि उनके रिटायर होने से पहले अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। फैसले के पहले और फैसले के बाद किसी भी तरह समाज में तनाव या हिंसा न फैले इसको लेकर देशभर की सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story