रायपुर: ट्राइबल हॉस्टल में रैगिंग, कलेक्टर ने अधीक्षक को किया सस्पेंड

रायपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बॉयज हॉस्टल में रैगिंग की शिकायत के बाद कलेक्टर ने हॉस्टल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। अधीक्षक को ट्राइबल डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफिस में अटैच कर दिया गया है।
कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया। फर्स्टईयर के स्टूडेंट्स ने आज ही कलेक्टोरेट पहुंचकर रैगिंग की शिकायत की। कलेक्टर ने तत्काल जिला प्रशासन की एक टीम भेजकर शिकायत की सच्चाई का पता लगाया, उसके बाद शाम तो अधीक्षक की लापरवाही पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि छात्रावास अधीक्षक महेन्द्र कुमार बघेल लापरवाह, अनुशासनहीन और अपनी मनमर्जी चलाने वाला है, इसलिए उसे निलंबित किया जा रहा है। पढ़िए निलंबन आदेश-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS