भूपेश बघेल के अलादीन का चिराग वाले बयान पर रमन सिंह का पलटवार, कहा- 11 महीने में मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया

भूपेश बघेल के अलादीन का चिराग वाले बयान पर रमन सिंह का पलटवार, कहा- 11 महीने में मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया
X
पूर्व सीएम रमन सिंह ने सांसदों की बैठक को लेकर कहा है कि बीजेपी के सांसदों को अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि बैठक का स्वरुप क्या है। बैठक क्यों बुलाई गई है, उसका मकसद क्या है।

रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह ने सांसदों की बैठक को लेकर कहा है कि बीजेपी के सांसदों को अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि बैठक का स्वरुप क्या है। बैठक क्यों बुलाई गई है, उसका मकसद क्या है। उन्होंने राज्योत्सव को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश में बड़े कार्यक्रम होते हैं तो किसी सांसद को नहीं पूछा जाता है। राज्योत्सव में किसी सांसद को सम्मान नहीं मिला। बता दें कि पांच नवंबर को सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी सांसदों की बैठक बुलाई है।

किसानों की पदयात्रा को लेकर रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत जगह फसल खराब हुई है। राजनांदगांव में भी धान और सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है। हम लोग भी कोशिश कर रहे हैं कि आने वाले समय मे इस विषय को उठाएं।

भूपेश बघेल के अलादीन का चिराग वाले बयान पर पलटवार

सीएम भूपेश बघेल द्वारा अलादीन का चिराग कहे जाने को लेकर रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को क्या लगता है, क्या दिखता है ,मुझे समझ नहीं आता है। लेकिन इस 11 महीने में मुख्यमंत्री ने राज्य के लिये कुछ नहीं किया मैं इतना ही जानता हूं। बता दें कि हाल ही में सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि रमन सिंह को प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। पांच साल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में मंदी ला दिया है। रमन सिंह के पास अलादीन का चिराग है, जिससे वे मंदी को दूर कर देंगे।

मंडल अध्यक्षों के चुनाव में हो रहे विवादों को लेकर कहा पूर्व सीएम ने कहा कि 90 प्रतिशत से ऊपर स्थानों में आम सहमति से मंडल अध्यक्ष चुने गए हैं। यहां इलेक्शन की भी नौबत नहीं आई है। बहुत ही फ्रेंडली वातावरण में बैठकर बनाया है। कहीं जरूरत पड़ रही है तो लोगो की राय भी ली जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story