रोजगार के लिए पंजीयन 93 हजार के पार, केवल 15 प्रतिशत को नौकरी

रायपुर। जिला रोजगार कार्यालय में हर महीने पंजीयनकर्ताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। साथ ही अब बेरोजगारी भत्ता को लेकर पूछपरख भी बढ़ने लगी है। नई सरकार की घोषणा के बाद पंजीयन कराने वालों की संख्या में 40 फीसद इजाफा हुआ है, जिसके बाद संख्या 93 हजार के पार हो गई है। ये आंकड़े सवा लाख से तब कम हुए थे, जब बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया था। पंजीयनकर्ताओं के बीच सबसे बड़ी चिंता यह है कि उनके लिए निजी प्रायोजकों के द्वारा मिलने वाली नौकरियों से भी उत्साह टूट रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि ज्यादातर लोग कैंप पहुंचने के बाद भी मापदंडों व दूसरी पात्रताओं को लेकर बाहर हो रहे हैं।
पिछले साल के आंकड़े में ही 2018 तक में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 226 बार प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कराया गया, जिसमें से केवल 3200 लोग ही इंटरव्यू पास करके रोजगार हासिल कर सके हैं। जबकि कैंप में शामिल होने वालों की संख्या 37 हजार से ज्यादा रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो केवल 11 प्रतिशत लोग पिछले साल प्राइवेट जॉब से जुड़ सके हैं। 2019 के इन आठ महीनों में भी रोजगार को लेकर संकट की स्थिति दिख रही है। दर्ज रिकार्ड में जीवंत पंजीयन कराने वालों की संख्या 93 हजार के पार है, जबकि अब तक प्लेसमेंट कैंप से निजी क्षेत्रों में 15 प्रतिशत लोगों को काम मिला है। बताया यह भी जा रहा है कि हजारों पदों के लिए प्राइवेट नियोजकों ने कैंप लगाए थे।
इन सेक्टरों में नौकरी के लिए लगाए गए कैंप
- सुरक्षा गार्ड, तकनीकी शाखा, ऑटोमोबाइल सेक्टर, शोरूम, वर्कशॉप, मैकेनिकल-सिविल इंजीनियरिंग और होटल मैनेजमेंट प्रमुख।
2015 से शुरू किया था पंजीयन
जीवंत पंजीयन कराने वालों को प्राइवेट कंपनियों से जोड़ने के लिए 2015 से प्लेसमेंट कैंप लगाने पंजीयन कार्य प्रारंभ किया गया था। इसके लिए प्लेसमेंट कंपनियां बड़ी संख्या में पहुंचीं। इन्होंने अलग-अलग सेक्टरों में युवा बेरोजगारों के साक्षात्कार लिए।
बेरोजगारी भत्ता के लिए अब चक्कर
जिला रोजगार कार्यालय में इन दिनों बेरोजगारी भत्ता पूछने भी ज्यादातर युवा चक्कर लगा रहे हैं। कार्यालय में रोजगार कार्यालय में पंजीयन का ग्राफ तेजी से बढ़ा था। हजारों की संख्या में एक महीने में पंजीयन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत हुए। पंजीयन के बाद भत्ते की पूछपरख के लिए भीड़ बढ़ने लगी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS