आज से खुलेगा रजिस्ट्री ऑफिस, छत्तीसगढ़ सरकार ने किया आदेश जारी

आज से खुलेगा रजिस्ट्री ऑफिस, छत्तीसगढ़ सरकार ने किया आदेश जारी
X
सभी पंजीयन कार्यालय सप्ताह में सभी कार्य दिवस के लिए खुले रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। CORONA वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन 4.0 में कई संस्थान और दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसी क्रम में कोरोना लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रजिस्ट्री ऑफिस को खोलने का आदेश जारी किया है।

आदेश के मुताबिक 20 मई यानी आज से रजिस्ट्री कार्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। अब सभी पंजीयन कार्यालय सप्ताह में सभी कार्य दिवस के लिए खुले रहेंगे।

बता दें इससे पहले 4 मई से राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को सीमित ढंग से खोलने की अनुमति दी गई थी। उसे बदलते हुए अब राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों को सप्ताह के सभी कार्य दिवस में दस्तावेजों के पंजीयन के लिए खोला जाएगा। इसके लिए ई-पंजीयन सॉफ्टवेयर में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।





Tags

Next Story