जापानी कंपनी निप्पॉन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव से की मुलाकात, स्मार्ट सिटी को ट्रैफिक मामलों में स्मार्ट बनाने के लिए इन संभावनाओं पर की चर्चा...

जापानी कंपनी निप्पॉन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव से की मुलाकात, स्मार्ट सिटी को ट्रैफिक मामलों में स्मार्ट बनाने के लिए इन संभावनाओं पर की चर्चा...
X
जापानी कंपनी निप्पॉन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव सुनील कुजूर से मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने ट्रैफिक मामलों स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए कई संभावनाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने जापानी कंपनी को छत्तीसगढ़ में कार्यों का विस्तार करने के सकारात्मक संकेत दिए हैं.

रायपुर. जापानी कंपनी निप्पॉन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव सुनील कुजूर से मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने ट्रैफिक मामलों स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए कई संभावनाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने जापानी कंपनी को छत्तीसगढ़ में कार्यों का विस्तार करने के सकारात्मक संकेत दिए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज मंत्रालय में जापान के निप्पॉन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी (एनईसी) कॉर्पोरेशन के उप-प्रबंध निदेशक मशरू हसेगावा के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्य शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग प्रमुख सचिव मनोज पिंगुजा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, अपर परिवहन आयुक्त एस.आर.पी. कल्लूरी, प्रबंध संचालक, सीएसआईडीसी पी. अरूण प्रसाद तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विशेष सचिव व्ही.के. छबलानी उपस्थित थे। इसी तरह प्रतिनिधिमंडल में तोरू सुयामा, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रदीप कुशवाहा, प्रमुख पब्लिक सेफ्टी और जनदीप सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक एवं सदस्य शामिल थे।

बैठक में एनईसी द्वारा एक पॉवर प्वाइंट प्रदर्शन किया गया। मशरू हसेगावा ने बताया कि कंपनी के पास वैश्विक स्तर पर 64 हजार से अधिक आईटी, आईटीईसी पेटेंट हैं और इसे फॉर्चयून 500 कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है। यह आईसीटी इनोवेशन प्रदाता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि कंपनी भारत में आधार सहित यातायात सुरक्षा, बीआरटीएस बस परिवहन व्यवस्था जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। सामाजिक दृष्टिकोण से भी कंपनी द्वारा व्यापक रूप से कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि वे छत्तीसगढ़ में यहां की विशिष्ट जरूरतों और आवश्यकताओं के अनुसार कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए स्मार्ट सिटी, यातायात परिवहन एवं सड़क सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में कार्य करने में अपनी रूचि दिखाई। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में 2017 में करीब साढ़े चार हजार और वर्ष 2018 में करीब पांच हजार लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शोध एवं अनुसंधान प्रयोगशाला आधारित आईटी समाधान स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर कॉर्पोरेशन इस दिशा में अपना आधार स्थापित करने की पहल करता है, तो उसका स्वागत है।



साथ ही मुख्य सचिव सुनील कुजूर से आज मंत्रालय महानदी भवन में जापान की कम्पनी निपाॅन की भारत में काम कर रही शाखा एन.ई.सी. टेक्नालाॅजी इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के स्मार्ट सिटी रायपुर सहित अन्य जगहों पर परिवहन के क्षेत्र में पब्लिक सेफ्टी, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और बस रेपिड सिस्टम के क्षेत्र में अपनी रूचि दिखाई।

मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर कार्य की सम्भावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एवं उद्योग मनोज कुमार पिंगवा, निपाॅन कम्पनी के प्रतिनिधि मशरू हसेगावा, प्रदीप कुशवाहा, तोरू सुयामा, जनदीप सिंह, प्रवीण राव सहित उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story