सारकेगुड़ा मामले पर बोले लखमा — दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

सारकेगुड़ा मामले पर बोले लखमा — दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
X
पलायन रोकेगी कांग्रेस, चुनाव के बाद चलेगा घर वापसी अभियान

सुकमा। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सारकेगुड़ा मामले में आयोग ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया है, जिसमें 17 निर्दोष आदिवासियों मारे जाने की पुष्टि की गई है। सरकार अगामी बजट सत्र में विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए चर्चा करेंगे।

देश के कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। भारतीय जनता पार्टी ने सारकेगुड़ा, एडेसमेटा और ताड़मेटला जैसे फर्जी घटानायें कर बस्तर को बर्बाद करने का काम किया है। सैकड़ों निर्दोष आदिवासियों की मौत हो गई है और कई आदिवासी बेघर हो गये हैं।

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि दक्षिण बस्तर से जो आदिवासी दीगर राज्यों की ओर पलायान कर गये हैं। उन्हें भी वापस छत्तीसगढ़ में बसाने का काम कांग्रेस सरकार करेगी। पिछले एक साल से पूरे राज्य में चुनाव के चलते नहीं हो पाया है। नगरीय निकाय चुनाव के बाद आदिवासियों की घर वापसी के लिए मुहिम छेड़ा जायेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story