पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पार्टी पर विस्फोट करने वाले नक्सली को सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार

पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पार्टी पर विस्फोट करने वाले नक्सली को सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार
X
कुंभा मड़कम पिछले चार सालों से नक्सली संगठन से जुड़ा था

दन्तेवाड़ा। जिले के दुगालीकरका के जंगलों से सुरक्षा बलों के द्वारा एक जनमिलिशिया नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली का नाम कुंभा मड़कम बताया जा रहा है जो कि पिछले चार सालों से नक्सली संगठन से जुड़ा था। पुलिस ने नक्सली कुंभा मड़कम को हत्या एवं पंचायत चुनाव में विस्फोट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


कुआकोंडा DF, DRG, और बड़े गुडरा CRPF195 के जवानों ने घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार किया। जिस पर पुलिस ने पंच प्रत्याशी लक्ष्मन मंडावी की हत्या, और चुनाव में पुलिस पार्टी पर विस्फोट करने का आरोप लगाया है। नक्सली कुंभा के गिरफ्तारी की घटना की कुआकोंडा टीआई जितेंद्र साहू ने पुष्टि की है।

Tags

Next Story