लॉकडाउन में तस्करों के हौसले बुलंद, जगदलपुर में 25 लाख का गांजा जब्त

लॉकडाउन में तस्करों के हौसले बुलंद, जगदलपुर में 25 लाख का गांजा जब्त
X
ट्रक से 97 पैकेट गांजा बरामद किया गया है ड्राईवर गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर-

जगदलपुर। लॉकडाउन के दौरान भी नशे का अवैध धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस ने नशीले सामानों की तस्करी करने वाले तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने 25 लाख का गांजा जब्त किया है।

यह मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि भारी मात्रा में गांजा सुकमा से एमपी ले जाया जा रहा था। कोरोना की वजह से लगातार बॉर्डर में की जा रही जांच के दौरान एक ट्रक से 97 पैकेट गांजा बरामद किया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story