खास खबर : PMO ने किया 'हरिभूमि' की खबर को ट्वीट, इम्युनिटी बढ़ाने की अपील

खास खबर : PMO ने किया हरिभूमि की खबर को ट्वीट, इम्युनिटी बढ़ाने की अपील
X
27 अप्रैल यानी आज दिल्ली मुख्य संस्करण में छपी खबर को किया ट्वीट। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को 'दैनिक हरिभूमि' समाचार में प्रकाशित एक खबर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। पीएमओ के ट्विटर हैंडल से हरिभूमि की 'कभी भी थूकने की आदत को हमेशा के लिए खत्म करें और आयुर्वेद को अपनाये' हैडिंग से बनी खबर को ट्वीट किया गया है।

पीएमओ ने खबर को ट्वीट कर लिखा कि- 'थूके नहीं रोग, प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के बारे में सोचें।' बता दें कि 'दैनिक हरिभूमि' समाचार में यह खबर 27 अप्रैल यानी आज दिल्ली मुख्य संस्करण में छपी है।

हरिभूमि समाचार की इस खबर में पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को मद्देनजर देशवासियों से सार्वजनिक स्थलों पर थूकने की आदत को हमेशा के लिए खत्म करने का आह्वान किया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 'हरिभूमि' मध्यभारत का एकमात्र मीडिया ग्रुप है। जिसके एक ही परिसर में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल तीनों माध्यमों पर खबरें कवर करने के बाद प्रकाशित और प्रसारित की जाती हैं। दैनिक हरिभूमि, INH 24×7 और हरिभूमि डॉट कॉम एक ही कैम्पस में संचालित किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story