जोगीसार में विशेष पूजा-पाठ जारी, अजित जोगी की कुशलता के लिए एकजुट हुए शुभचिंतक

जोगीसार में विशेष पूजा-पाठ जारी, अजित जोगी की कुशलता के लिए एकजुट हुए शुभचिंतक
X
जोगीसार के जोगी बाबा, शिव मंदिर और काली मंदिर में विधि-विधान से पूजा जारी है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजित जोगी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए पिछले 24 घंटे से उनके गृहग्राम में विशेष पूजा-अर्चना जारी है।

अजित जोगी के गृहग्राम जोगीसार में परिवार, शुभचिंतक और ग्रामीण एकजुट होकर हैं पूजा कर रहे हैं। जोगीसार के जोगी बाबा, शिव मंदिर और काली मंदिर में विधि-विधान से पूजा जारी है।

Tags

Next Story