राज्य सरकार ने किया कल अवकाश का ऐलान, सरकारी दफ्तरों में भी होगी छुट्टी

राज्य सरकार ने किया कल अवकाश का ऐलान, सरकारी दफ्तरों में भी होगी छुट्टी
X
महीने के चौथे शनिवार यानि 23 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश रहेगा। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर स्थिति कुछ समय पहले तक काबू में थी अब लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते केस के बीच राज्य सरकार ने कल प्रदेश में छुट्टी का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है कि सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक महीने के चौथे शनिवार यानि 23 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश रहेगा। सरकारी दफ्तर और अन्य कार्यालय भी बंद रहेंगे।

बता दें कि कोरोना के मद्देनजर सरकार ने मई महीने में हर शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। हालांकि दफ्तर और अन्य कार्यालय खुले रहते थे, लिहाजा लॉकडाउन के बावजूद गतिविधियों में कमी नहीं दिखती थी।





Tags

Next Story