शार्ट सर्किट से अचानक कार में लगी आग, चालक की सूझ-बूझ से बाल-बाल बचे बीजेपी नेता Watch Video

शार्ट सर्किट से अचानक कार में लगी आग, चालक की सूझ-बूझ से बाल-बाल बचे बीजेपी नेता Watch Video
X
नेशनल हाइवे में बाजाघाटी के पास बीजेपी नेता की डस्टर कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की वाहन जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। वहीं कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

गरियाबंद। नेशनल हाइवे में बाजाघाटी के पास बीजेपी नेता की डस्टर कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की वाहन जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। वहीं कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के बाजाघाटी के पास रायपुर लौटते समय शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। डस्टर वाहन सीजी 05 आर 7711 में आग लगने की भनक लगते ही चालक से सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सडक के किनारे लगा दिया। जिसके कारण किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।


जानकारी के अनुसार वाहन में भाजपा नेता हलमंत ध्रुवा सवार थे, जो रायपुर से अपने ग्राम अमलीपदर, मूडागांव लौट रहे थे। घटना की वज वायरिंग शार्ट होना बताया गया है। मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने बताया कि वाहन जलने की सूचना देर रात को मिली थी। सुबह पुलिस ने वहां पहुंच कर तस्दीक की है। लेकिन घटना की जानकारी थाने में नहीं दी गई है। जांच में पता चला है कि वाहन अमलीपदर ऑटो डीलर मनीष जैन के नाम से रजिस्टर्ड है। ये भी पता चला है कि उक्त वाहन को हलमन्त ध्रुवा द्वारा खरीदी की गई थी। संपर्क कर घटना की सही जानाकरी पता की जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story