तरणजीत सिंह होरा बने छत्तीसगढ़ होटल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, रैंकिंग वाले 250 होटल संचालकों की बैठक में बनी सहमति

तरणजीत सिंह होरा बने छत्तीसगढ़ होटल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, रैंकिंग वाले 250 होटल संचालकों की बैठक में बनी सहमति
X
तरणजीत सिंह होरा को छत्तीसगढ़ होटल एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है. रैंकिंग वाले 250 होटल संचालकों की बैठक में तरणजीत सिंह होरा का नाम फाइनल हुआ है. रैंकिंग वाले सभी होटल संचालकों ने तरणजीत सिंह होरा के नाम पर सहमति जताते हुए अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है.

रायपुर. तरणजीत सिंह होरा को छत्तीसगढ़ होटल एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है. रैंकिंग वाले 250 होटल संचालकों की बैठक में तरणजीत सिंह होरा का नाम फाइनल हुआ है. रैंकिंग वाले सभी होटल संचालकों ने तरणजीत सिंह होरा के नाम पर सहमति जताते हुए अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है.

बता दें कि तरणजीत सिंह होरा रायपुर के लोकप्रिय होटल ग्रैंड इम्पीरिया के मालिक हैं. तरणजीत सिंह होरा अब छत्तीसगढ़ होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे. आज रायपुर में हुए चुनाव में बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, रायपुर सहित प्रदेश भर के रैंकिंग वाले ढाई सौ से अधिक होटल संचालकों की बैठक हुई.

राजधानी में आज होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों की उपस्थिति में उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है. इस बड़े दायित्व के बाद तरणजीत ने कहा कि वो छत्तीसगढ़ जैसे छोटे से राज्य में होटल व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story