रायपुर-बिलासपुर स्टेशनों में मजदूरों के लिए चाय और बिस्किट का बंदोबस्त, सचिव बोरा ने कलेक्टरों को लिखा पत्र

रायपुर-बिलासपुर स्टेशनों में मजदूरों के लिए चाय और बिस्किट का बंदोबस्त, सचिव बोरा ने कलेक्टरों को लिखा पत्र
X
श्रम विभाग के सचिव बोरा ने अपने पत्र में कहा है कि मजदूरों को दिए जाने वाले बिस्किट और चाय की क्वालिटी अच्छी हो और मजदूरों को निशुल्क मिले। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। एक राज्य से दूसरे राज्यों को जाने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार श्रमिकों को रायपुर और बिलासपुर के रेलवे स्टेशन में निशुल्क बिस्किट और पानी मिलेंगे। इस संबंध में दोनों जिलों के कलेक्टरों को श्रम विभाग के सचिव और राज्य नोडल अधिकारी सोनमणि बोरा ने पत्र लिखा है।

सचिव श्री बोरा ने अपने पत्र में कहा है कि जो बिस्किट और पानी श्रमिकों को बांटे जाएं, वे क्वालिटी वाले हों। श्रमिकों को निशुल्क बांटने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की देखरेख में पूरी की जाएगी। इसके लिए स्वयंसेवकों, एनएसएस, रेडक्रॉस और वालंटियर्स आदि की मदद लेने कहा गया है।

श्री बोरा ने अपने पत्र में कहा है कि इस काम में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य निर्देशों का पालन किया जाए, जो कि लॉकडाउन के प्रावधानों के अनुसार जरूरी हों।





Tags

Next Story