तलाश में निकली सुरक्षा बलों की टीम, मुठभेड़ के बाद 17 जवान हो गये थे लापता

तलाश में निकली सुरक्षा बलों की टीम, मुठभेड़ के बाद 17 जवान हो गये थे लापता
X
डेढ़ घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 7 जवानों की मौत हो गई वहीं 14 जवान घायल हो गये थे।

सुकमा। ज़िले के परपा गाँव के पास हुई मुठभेड़ के बाद लापता हुए DRG के 17 जवानों की सुबह तक वापसी नहीं हुई। जिसके बाद उनकी तलाश में बुर्कापाल कैंप से एसटीएफ कोबरा बटालियन और डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली है। कल शनिवार को चिंतागुफा और बुर्कापाल से डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली थी तो साढ़े चार सौ की संख्या थी और वापसी के समय नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई।

करीब डेढ़ घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 7 जवानों की मौत हो गई वहीं 14 जवान घायल हो गये थे। मुठभेड़ के बाद घायल जवानों को पहले स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने का फ़ैसला लिया गया और टीम वापस कैंप लौटी।

Tags

Next Story