खबर का असर : बिजली बिल को घरों में पहुँचाने के बजाय नदी में बहाया, 2 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

खबर का असर : बिजली बिल को घरों में पहुँचाने के बजाय नदी में बहाया, 2 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
X
एक बार फिर inh न्यूज़ और हरिभूमि के खबर का असर हुआ है. बिजली बिल को घरों में पहुँचाने के बजाय नदी में बहाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. 2 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. हजारों बिजली बिल को नदी में बहाने के मामले में inh न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से खबर चलाई थी.

कोरबा. एक बार फिर inh न्यूज़ और हरिभूमि के खबर का असर हुआ है. बिजली बिल को घरों में पहुँचाने के बजाय नदी में बहाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. 2 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. हजारों बिजली बिल को नदी में बहाने के मामले में inh न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से खबर चलाई थी.

साथ ही हरिभूमि में प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित हुई थी. कोरबा के पढ़ीमार जोन द्वारा जारी किये गए हजारों बिल उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के बजाय नदी में बहा दिया गया था. मामला संज्ञान में आते ही विद्युत वितरण विभाग ने बालको थाने में शिकायत की थी.

इधर inh न्यूज़ चैनल में खबर दिखाने के बाद अधिकारी हरकत में आये थे. मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमार पटेल और रंजीत मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story