रायपुर के अपहृत कारोबारी प्रवीण सोमानी को अपहरणकर्ताओं ने दूसरे राज्य या नेपाल में किया शिफ्टः सूत्र

X
By - Abhishek |20 Jan 2020 10:49 AM IST
रायपुर पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट आपरेशन चलाकर अलग-अलग गैंग के करीब एक दर्जन सदस्यों को हिरासत में लिया है
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कारोबारी अपहृत प्रवीण सोमानी को अपहरणकर्ताओं के द्वारा दूसरे राज्य या नेपाल में शिफ्ट करने की खबर मिल रही है। हालांकि रायपुर पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट आपरेशन चलाकर अलग-अलग गैंग के करीब एक दर्जन सदस्यों को हिरासत में लिया है।
वहीं रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख समेत छत्तीसगढ़ पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी बिहार में डेरा डाले हुए हैं। भारत के बॉर्डर से लगे नेपाल और उसके आसपास के इलाके में पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी है। लेकिन बताया जा रहा है कि गैंग ने प्रवीण को किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट कर दिया है, जिसका पता लगाया जा रहा है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS