छत्तीसगढ़ का जंगल काटकर बसाई ओडिशा की बस्ती, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ का जंगल काटकर बसाई ओडिशा की बस्ती, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश
X
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के बफर जोन वनक्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ काटने का मामला सामने आया है। वन मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष इस मामले को लेकर दो ग्रामीण आए थे।

रायपुर।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के बफर जोन वनक्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ काटने का मामला सामने आया है। वन मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष इस मामले को लेकर दो ग्रामीण आए थे। उन्होंने मंत्री को बताया कि वहां बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए हैं। जंगल की खाली हुई जमीन पर पड़ोसी प्रदेश ओडिशा के लोग आकर बस रहे हैं। जानकारी मिलते ही वन मंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद वन मुख्यालय ने एडिशनल पीसीसीएफ देवाशीषदास की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की एक जांच टीम गठित कर दी है। यह टीम 15 दिनों में जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देगी।

वनमंत्री ने कहा है कि यह गंभीर मामला है। इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। वन मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे स्थानीय जिला प्रशासन को जानकारी देकर पुलिस फोर्स के साथ वहां जाकर जांच करे। जांच के दौरान जो दो लोग शिकायत लेकर आए थे उन्हें भी अपने साथ लेकर जाएं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story