निकायों में अधिकारियों के सीआर लिखने का मेयर को दिया जाये अधिकार, ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के अधिवेशन में मसौदा तैयार, काउंसिल के लाइफ टाइम मेंबर सांसद सुनील सोनी का आगरा में हुआ सम्मान

रायपुर. निकायों में अधिकारियों के सीआर लिखने का मेयर को अधिकार दिलाने मसौदा तैयार कर लिया गया है. यूपी के आगरा में ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का बड़ा अधिवेशन आयोजित किया गया था. ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के लाइफ टाइम मेंबर सुनील सोनी भी अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे.
लोकसभा रायपुर सीट से ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य पर पूर्व महापौर व सांसद सुनील सोनी का अधिवेशन में सम्मान भी किया गया. अधिवेशन में देशभर के महापौर को और अधिक अधिकार संपन्न बनाने रणनीतियों पर चर्चा की गई. निकायों के अधिकारियों के सीआर लिखने के मसौदे का प्रस्ताव तैयार कर काउंसिल जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर अपनी मांगों को रखेगी.
उत्तरप्रदेश के आगरा में पहली बार हुए आल इंडिया मेयर काउंसिल की बैठक के दौरान कई अहम प्रस्ताव पारित कराए गए हैं. स्वच्छता अभियान, रेनवाटर हार्वेस्टिंग को लेकर निकायों में छूट, वृक्षारोपण जैसे प्रस्ताव पारित किए गए है. अधिवेशन में देशभर से आए महापौरों ने अपने सुझाव में कहा कि उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, केरल जैसे कई राज्यों के निकायों में महापौरों को जिस तरह से अधिकार संपन्न बनाया गया है, इसी तरह देशभर में एक जैसा माडल बनाया जाए.
उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का कहना है कि पूरे देश में एक मॉडल एक्ट बनना चाहिए. एक्ट में मेयर के कर्तव्य और कार्यो का उल्लेख होना चाहिए. इसलिए अखिल भारतीय मेयर परिषद को एक कॉमन ड्राफ्ट तैयार करना चाहिए. अगर यह लागू होगा तो निश्चित रूप से विकास कार्यो में तेजी आएगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 74वें संविधान संशोधन को लागू किए बिना ही मेयरों को लगातार अधिकार दिए जा रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने दूसरे सत्र का उद्घाटन किया और अखिल भारतीय मेयर परिषद की बैठक में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मेयरों को कई ऐसे अधिकार दिए हैं, जिनसे विकास कार्यो की रफ्तार बढ़ेगी.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS