बिलासपुर के राइस मिल में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

बिलासपुर के राइस मिल में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
X
चोर ने मिल में मौजूद जरूरी दस्तावेज भी फाड़ दिए। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। शातिर चोरों ने दीवार फांदकर राइस मिल में चोरी कर ली। इसके अलावा मिल में मौजूद जरूरी दस्तावेज भी फाड़ दिए। यह घटना और चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह मामला जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के तहसील चौक की है, जहां राइस मिल संचालक प्रहलाद अग्रवाल ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। बताया जा रहा है कि चोर ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और नगदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story