बैगा परिवारों को गांव से निकालने की धमकी, फॉरेस्ट अफसर के खिलाफ गंभीर शिकायतें

कोटा (बिलासपुर)। कोटा ब्लाक के ग्राम पंचायत खोंगसरा के ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर हैवत खान पर बैगा परिवारों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाँव से निकालने की धमकी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मोबाइल के जरिए कलेक्टर से की है और पुलिस थाने में भी सूचना दी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि डिप्टी रेंजर के लगातार दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और गांव से निकालने की धमकियों के कारण पूरा गांव भयभीत है। ग्रामीणों के अनुसार, उस इलाके में जारी लकड़ी तस्करी की सूचना ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को दी, जिससे डिप्टी रेंजर खफा हैं और ग्रामीणों के साथ दुर्व्यहार कर रहे हैं।
रामसिंह बैगा, असडू बैगा, इन्द्रावती बैगा, साम्भर सिंह बैगा, रामप्रसाद बैगा, सन्तु बैगा आदि ने डिप्टी रेंजर पर आरोप लगाए हैं। बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा के अनुसार प्रार्थी राम सिंह बैगा के द्वारा लिखित में शिकायत दी गई है। मामले की जाँच करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS