चालान से नहीं बल्कि जागरूकता से बदलेंगे ट्रैफिक नियम - आनंद छाबड़ा

चालान से नहीं बल्कि जागरूकता से बदलेंगे ट्रैफिक नियम - आनंद छाबड़ा
X
रायपुर अब महानगर बनने की दिशा में अग्रसर है, जिससे सड़कों पर लागातर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से आए दिन हादसे होते हैं। इस पर कंट्रोल करना सिर्फ चालानी कार्रवाई ही समाधान नहीं है,

रायपुर। रायपुर अब महानगर बनने की दिशा में अग्रसर है, जिससे सड़कों पर लागातर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से आए दिन हादसे होते हैं। इस पर कंट्रोल करना सिर्फ चालानी कार्रवाई ही समाधान नहीं है, हमें स्वयं जागरूक होकर ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग होना पड़ेगा। हर हेड हेलमेट सम्मान कार्यक्रम के दौरान आईजी रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा ने यह बातें कही। दरअसल, ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर हर हेड हेलमेट अभियान से जुड़ने वालों काे सम्मानित करने 7 सितंबर को सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आईजी आनंद छाबड़ा और एसएसपी रायपुर आरिफ एच. शेख ने सेल्फी भेजने वाले नागरिकों, पत्रकारों और संस्थानों को रायपुर पुलिस की ओर से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

बांट चुके 16 हजार हेलमेट

दरअसल विगत 5 अगस्त को हर हेड हेलमेट अभियान की शुरुआत की गई थी। पहले दिन स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 100 दोपहिया चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए थे। हर हेड हेलमेट अभियान के तहत 15 अगस्त को 147 पाइंट पर केंद्र बनाए गए थे, जिसमें सिर्फ एक दिन में 15 हजार 223 हेलमेट बांटे गए थे। इसमें अधिकतर भाई-बहनों ने एक-दूसरे को हेलमेट गिफ्ट किया था। कुल करीब 16 हजार हेलमेट वितरित किए जा चुके हैं। रायपुर पुलिस के वॉट्स ऐप नंबर पर करीब 10 हजार भाई-बहनों ने हेलमेट गिफ्ट करते सेल्फी शेयर की थी। इस अभियान को गोल्डन बुक के रिकार्ड में जगह मिली। इसे लेकर शनिवार को रायपुर पुलिस ने उन लोगों का सम्मान करने कार्यक्रम का अयोजन किया, जिन्होंने इसमें अपनी भागीदारी निभाई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story