100 नहीं, 150 दिनों की हो रोजगार की गारंटी, मंत्री सिंहदेव ने केन्द्र को लिखा पत्र

रायपुर। कोरोना काल में रोजगार के विकल्प कम होने एवं मजदूरों की घर वापसी के कारण प्रदेश में आजीविका के लिए ग्रामीणों की अधिक निर्भरता मनरेगा पर हो गई है। ग्रामीणों की आजीविका के प्रति चिंता जताते हुए छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है।
टीएस सिंहदेव ने पत्र में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए हर परिवार 100 दिन की बजाय 150 दिनों तक रोजगार देने की मांग की है। पत्र में सिंहदेव ने बताया है कि योजना के तहत 22 से 25 लाख तक ग्रामीणों को रोजगार मिला है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य के लिए 13.50 करोड़ मानव दिवस के लेबर बजट की स्वीकृति दी गई है और 18 मई 2020 की स्थिति में 2.96 करोड़ मानव दिवस सृजित हो गया है जबकि लगभग 1.5 करोड़ मानव दिवस की प्रविष्टि शेष है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS