गांधी जयंती पर आयोजित दो दिवसीय विशेष सत्र का समापन, जानिए सत्र के दौरान किसने क्या कहा

गांधी जयंती पर आयोजित दो दिवसीय विशेष सत्र का समापन, जानिए सत्र के दौरान किसने क्या कहा
X
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। दो दिनों के सत्र में सदस्यों ने गांधी जी के बारे में अपने - अपने विचार रखे।

रायपुर। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। दो दिनों के सत्र में सदस्यों ने गांधी जी के बारे में अपने - अपने विचार रखे। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक को लिए स्थगित कर दी गई। स्पीकर डाॅ. चरणदास महंत ने सत्र समापन के अवसर पर बताया कि शीतकालीन सत्र का आयोजन 25 नवंबर से 6 दिसंबर को होगा।

सावरकर पर सत्ता पक्ष - विपक्ष में नोक झोक

दूसरे दिन सदन में अपनी बात रखते हुए सीएम ने कहा कि एक तरफ अहिंसा की विचारधारा है, दूसरी तरफ अराजक और उत्तेजित राष्ट्रवाद है। यह भयानक राष्ट्रवाद अहिंसक है जो खुद की बात नहीं सुनने पर दूसरों को मार डालने पर अमादा है। सीएम ने कहा कि हमारे लिए गांधी जी वीर हैं, आपके लिए सावरकर वीर है।

सावरकर को लेकर सीएम ने कहा कि इतिहास बताता है कि नाथूराम गोडसे सावरकर का शिष्य था और वह लगातार गांधीजी की हत्या के षडयंत्र में शामिल थे। जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा कर दिया। सीएम ने कहा कि आपकी धमकी से मैं डरने वाला नहीं हूं और अपने शब्द वापस नहीं लूंगा। जिसके बाद बीजेपी ने वॉक आउट कर दिया।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के हीरे के खदान में ही गांधी नामक हीरे का जन्म हुआ और भारत की आजादी की लडाई को उन्होंने आगे बढ़ाया। तिलक जी के निधन के बाद आजादी की लडाई और उसके नेतृत्व की जिम्मेदारी गांधीजी पर आ गई। इसी दौर में कंडेल के सत्याग्रह के लिए गांधीजी छत्तीसगढ़ आए और 21 दिसंबर 1920 में वहां पहुंचे। रमन सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि गांधी जी हमारे प्रदेश में आए और कंडेल सत्याग्रह का नेतृत्व किया।

शराबबंदी की मांग -

पूर्व सीएम ने इस दौरान शराबबंदी को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की विधानसभा ने आज इस अनूठी परंपरा के साथ गांधीजी को याद किया। उन्होंने कहा कि आज शराबबंदी का संकल्प विधानसभा से पारित करना चाहिए। इससे बड़ा अवसर शराबबंदी के लिए नहीं हो सकता। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने सरकार द्वारा शुरू की गई पांच योजनाओं पर भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि पांच योजनाओं की बातें कही गई लेकिन सभी योजनाएं पुरानी है। पुरानी योजनाओं को नया लेवल लगाकर शुरुआत कर रहे है, कम से कम गांधीजी की जयंती पर तो ऐसा नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस विधायक ने किया बहिर्गमन -

विधायक अमितेष शुक्ला ने नाराज होकर सदन से बहिर्गमन कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार स्वतंत्रता के आंदोलन में हिस्सा लिया था। हमने गांधी को बचपन से देखा है। मुझे दुख हुआ कि सदन में जब उन पर चर्चा की जा रही है तो मुझे बोलने का अवसर नहीं दिया गया। जिसके बाद भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम गांधी पर चर्चा कर रहे हैं, ऐसे में कोई सदस्य नाराज होकर सदन छोड़कर जाए ये उचित नहीं है।

संघ की शाखा में हर रोज स्मरण किये जाते हैं महात्मा गांधी और अम्बेडकर

बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि गांधी ने इस बात की प्रशंसा की थी कि शाखा में लोग एक दूसरे की जाति को नहीं जानते हैं। अस्पृश्यता के इस भाव को उन्होंने सराहा था। विधायक ने कहा कि संघ की शाखा में प्रातः स्मरण में महात्मा गांधी और भीमराव अम्बेडकर को भी याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने स्वच्छता, शिक्षा के लिए काम कर गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी कहते थे संवाद हमेशा बने रहना चाहिए। उन्होंने हिटलर और मुसोलिनी को भी चिट्ठी लिखी थी। आरएसएस के कार्यक्रम में भी गांधी गए थे।

बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

बीजेपी ने विधानसभा परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नारेबाजी करने पर आपत्ति जताई है। भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा बनने के बाद पहली बार अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन बहुत दुख के साथ दिया गया है। हमने अध्यक्ष से आग्रह किया है कि हमारे विधायी कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न न हो इसकी व्यवस्था देने का कष्ट करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story