VIDEO : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, चाचा-भतीजे ने की बेरहमी से पिटाई

VIDEO : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, चाचा-भतीजे ने की बेरहमी से पिटाई
X
अपने भाई के हाथ पैर बांधकर बुरी तरह से पीटा, केस दर्ज। पढ़िए पूरी खबर-

लोरमी(मुंगेली)। जमीनी विवाद को लेकर ख़ूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जमीन बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के चाचा-भतीजे ने अपने भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्होंने अपने भाई का हाथ पैर बांधकर बुरी तरह से पीटा। इस मामले में शिकायत करने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

यह मामला लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर ग्राम पंचायत का है, जहां आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक शख्स को जमीनी विवाद के चलते बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक शख्स का पैर बांधकर बुरी तरह से घसीट रहे हैं वहीं पीड़ित की पत्नी और बच्चियां उसे बचाने का प्रयास कर रही है।

पीड़ित को गंभीर हालत में लोरमी 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और जांच में जुट गई है।



Tags

Next Story