BMO और नायब तहसीलदार के बीच विवाद का वीडियो वायरल, एसडीएम से की शिकायत

BMO और नायब तहसीलदार के बीच विवाद का वीडियो वायरल, एसडीएम से की शिकायत
X
मास्क न पहनने को लेकर स्वास्थ्य अमले के साथ हुआ विवाद। पढ़िए पूरी खबर-

बलौदाबाजार। कोरोना को लेकर लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। वहीं प्रशासन कोरोना के संक्रमण को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। इस दौरान कार्यपालिका के अधिकारियों और स्वास्थ्य अमले के बीच विवाद की खबरें लगातार आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब बिलाईगढ स्वास्थ विभाग के बीएमओ सुरेश खूटे और नायब तहसीलदार अश्वनी चन्द्रा एक दूसरे के आमने-सामने आ गये।

दोनों एक दूसरी की शिकायत लेकर बिलाईगढ एसडीएम के पास पहुंचे। इस दौरान का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है। वीडियो में दोनों अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक यह विवाद तब उपजा जब नायब तहसीलदार लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे थे तभी मास्क न पहनने को लेकर स्वास्थ्य अमले के साथ उनका विवाद हो गया, जिसकी शिकायत लेकर दोनों पक्ष एसडीएम के पास पहुंचा।

इस मामले में बिलाईगढ एसडीएम के.एल.सूरी ने बताया कि- 'स्वास्थ विभाग के बीएमओ ने ज्ञापन सौंपा है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।'


Tags

Next Story