फॉरेस्ट अफसरों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, सर्च वारंट लेकर घुसे थे गांव में

फॉरेस्ट अफसरों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, सर्च वारंट लेकर घुसे थे गांव में
X
ग्रामीणों का आरोप फॉरेस्ट अमला कार्रवाई के नाम पर कर रहा परेशान। पढ़िए पूरी खबर-

अंबागढ़ चौकी। फॉरेस्ट अफसरों को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम 2 लोगों का सर्च वारंट लेकर अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत अरजकुण्ड के आश्रित ग्राम पथराटोला पहुंची थी। इस दौरान फारेस्ट अमले को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है।

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार क्षेत्र के वनवासियों को फॉरेस्ट अमला कार्रवाई के नाम पर परेशान कर रहा है। ग्रामीणों ने फॉरेस्ट अमले को 2 घंटे से बंधक बनाकर रखा है। ग्रामीणों की भीड़ ने डिप्टी रेंजर श्याम जी मिश्रा, वीट गार्ड बजरंग, बीट गार्ड मेघनाथ निषाद, बीट गार्ड पुरुषोत्तम सिंह राजपूत, बीट गार्ड चेतन सिंह परिहार, महिला बीट गार्ड उर्वशी कुंजाम, कुंजाम तथा एक पुलिस के आरक्षक को घेर लिया है। वन विभाग की टीम को ग्रामीण कोई भी कार्यवाही करने नहीं दे रहे हैं।



Tags

Next Story