10 जमातियों को देख उग्र हुए ग्रामीण, दंतेवाड़ा से लाये गए थे ओड़िशा

10 जमातियों को देख उग्र हुए ग्रामीण, दंतेवाड़ा से लाये गए थे ओड़िशा
X
25 लोगों में 10 जमातियों को देखकर भड़क गए ग्रामीण। पढ़िए पूरी खबर-

जगदलपुर। दंतेवाड़ा से ओड़िशा लाये गए 25 लोगों में 10 जमातियों को देखकर ग्रामीण उग्र हो गये। इस दौरान उनकी मदद के लिए गांव का युवक आगे आया लेकिन एक युवक द्वारा जमातियों के लिए खाना लाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के घर को घेर लिया।

यह नगरनार थाना क्षेत्र से सटे ओड़िसा के चांदली चौकी का मामला है, जहां 25 लोगों को दंतेवाड़ा से ओड़िशा लाया गया था, जिसमें 10 जमाती भी शामिल थे। जमातियों को देख ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और सभी को कोटपाड़ शिफ्ट किया गया।

Tags

Next Story