दंतेवाड़ा उपचुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, चप्पे चप्पे पर जवान तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर Watch Video

दंतेवाड़ा उपचुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, चप्पे चप्पे पर जवान तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर Watch Video
X
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया हैं। क्षेत्र के 1 लाख 87 हजार मतदाता आज 9 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। 9 प्रत्याशियों में से किसी एक को जनता अपना प्रतिनिधि चुनेगी।

विकास तिवारी/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दंतेवाड़ा (Dantewada) विधानसभा उपचुनाव (Assembly By Election) के लिए मतदान ((Voting) शुरू हो गया हैं। क्षेत्र के 1 लाख 87 हजार मतदाता आज 9 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। 9 प्रत्याशियों में से किसी एक को जनता अपना प्रतिनिधि चुनेगी। यह सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से खासी अहम मानी जा रही है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। 2 दर्जन ड्रोन की मदद से जवान इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।


नक्सली गतिविधियों को रोकने 12 हजार जवानों की तैनाती हुई है। वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र को शिफ्ट करने के साथ ही 28 मतदान केंद्रों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है। पोलिंग बूथों पर सुरक्षाबलों की 60 कंपनियों के साथ ही जिला बल भी तैनात है।जिला बल को भी आरओपी और सुरक्षा में लगाया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि मतदान के दिन सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन का भी इस्तेमाल कर आसमान से भी हालात पर नजर रखी जा रही है।


देवती कर्मा और ओजस्वी मंडावी में मुकाबला

दंतेवाड़ा उपचुनाव में एक निर्दलीय सहित 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस की देवती कर्मा और भाजपा की ओजस्वी मंडावी के बीच ही है। ओजस्वी जहां भाजपा के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं, वहीं देवती कर्मा पूर्व विधायक होने के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे बस्तर टाइगर दिवंगत महेन्द्र कर्मा की पत्नी हैं। दोनों के पतियों ने नक्सली हमले में ही अपनी जान गंवाई है।


भीमा मंडावी पर हुआ था नक्सली हमला

बताते चलें लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक 48 घंटे पहले 9 अप्रैल को नक्सलियों ने विस्फोट कर भाजपा विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई थी। इस विस्फोट में विधायक मंडावी की मौत के साथ ही उनके ड्राइवर और तीन जवान शहीद हो गए थे। बचेली से आगे मीटिंग में जाने के दौरान कुआकोंडा से पहले धमाका दंतेवाड़ा-सुकमा रोड पर नकुलनार में हुआ। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि उनकी गाड़ी 200 मीटर दूर जा गिरी। इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जो कि करीब एक घंटे तक जारी रही थी।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story