त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह
X
डोंगरगांव विकासखंड में 209, डोंगरगढ़ विकासखंड में 243 तथा छुरिया विकासखंड में 264 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं

राजनादगांव। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। तीन विकासखंड डोंगरगढ़, डोंगरगांव और छुरिया में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच के लिए चुनाव, दूसरे चरण के मतदान किया जा रहा है। दूसरे चरण के मतदान के लिए डोंगरगांव विकासखंड में 209, डोंगरगढ़ विकासखंड में 243 तथा छुरिया विकासखंड में 264 मतदान केन्द्र इस प्रकार कुल 716 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

दूसरे चरण में डोंगरगांव की 76 ग्राम पंचायतों के 1057 वार्डों, 20 जनपद सदस्यों और दो जिला पंचायत सदस्य की चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसी प्रकार डोंगरगढ़ विकासखंड की 98 ग्राम पंचायतों के एक हजार 376 वार्डों, 25 जनपद सदस्यों और 4 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। छुरिया विकासखंड में 118 ग्राम पंचायतों के 1 हजार 521 वार्डों, 25 जनपद सदस्यों और 3 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदाता मतदाधिकार का प्रयोग कर रहे है। तीनों विकासखंडों में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 47 हजार 987 है। डोंगरगढ़ में एक लाख 23 हजार 541, डोंगरगांव में 91 हजार 6 तथा छुरिया में एक लाख 33 हजार 440 मतदाता है।

Tags

Next Story