सुकमा में 2 वारंटी नक्सली गिरफ्तार, ब्लास्ट और फायरिंग की वारदात में शामिल

सुकमा में 2 वारंटी नक्सली गिरफ्तार, ब्लास्ट और फायरिंग की वारदात में शामिल
X
सर्चिंग के दौरान पकड़े गये नक्सलियों को पूछताछ के बाद भेजा जेल। पढ़िए पूरी खबर-

सुकमा। सुरक्षा बलों ने सर्चिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।

यह घटना सुकमा के कुकानार थाना क्षेत्र की शुक्रवार की है, जहां सुरक्षा बल के जवानों ने 2 स्थाई वारन्टी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कुन्ना इलाके से लगातार सूचना मिल रही थी कि वहां नक्सली बैठक करने वाले हैं। इस पर स्थानीय थाना पुलिस, जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम भेजी गई। कुन्ना व मुठेली के बीच जवानों को आता देख दो संदिग्ध भागने लगे लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान जनमिलिशिया सदस्य दिरदो भीमा और दिरदो देवा के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार दिरदो भीमा जोंगेरास गांव के समीप आइईडी ब्लास्ट करने की वारदात में शामिल था, जबकि दिरदो देवा जंगमपाल की पहाड़ी में पुलिस जवानों पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।

Tags

Next Story