Watch Live - INH के 'ऑपरेशन ब्लैक ऑउट' से बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप, अधिकारी दफ्तरों से नदारद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली विभाग की हकीकत INH न्यूज ने ऑपरेशन ब्लैक ऑउट के तहत सामने रख दी है। जिसके अंतर्गत बिजली विभाग के अधिकारियों की ईमानदारी खुलकर सामने आ गई है। दरअसल INH लीकिंग गुरू के द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन कराया गया। जिसमें बिलासपुर, बालोद, कोरबा सहित कई जिलों के विद्युत अधिकारी पैसे (रिश्वत) लेकर बिजली कट करने की बात करते दिखे। 'ऑपरेशन ब्लैक ऑउट' को देखकर सीएसपीडीसीएल के चेयरमैन शैलेंद्र शुक्ला ने निराशा जताते हुए इसे शर्मनाक बताया। औऱ INH से बातचीत करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सभी संबंधित जगहों के अधिकारी दफ्तरों से नदारद दिखे। विभाग में हड़कंप मच गया है। ऑपरेशन ब्लैक ऑउट के प्रसारण के बाद से सीएसपीडीसीएल के दफ्तर में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। और दोषियों पर कार्रवाई की जाने की बात की जा रही है।
'ऑपरेशन ब्लैक ऑउट' के द्वारा बिजली गुल करने की खबर के बाद से वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आ गए। दुर्ग मे एई खिलेश्वर टंडन को अधीक्षण अभियंता ने जिला मुख्यालय में तलब किया है। वृत कार्यालय दुर्ग में बैठक चल रही है । एई खिलेश्वर टंडन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
वहीं INH न्यूज़ की खबर पर बिलासपुर के बिजली विभाग में खलबली मच गई है। शहर के सरकंडा में पदस्थ जूनियर इंजीनियर डोमेन्द्र साहू को कार्यपालक निर्देशक (ईडी) भीम सिंह कंवर ने तलब किया। मीटिंग के बाद कार्यपालक निर्देशक भीमसेन कंवर जेई डोमेन्द्र साहू को कमरे में ले गए।
इसी तरह बालोद में inh के ऑपरेशन ब्लैक आउट के दिखाए जाने के बाद सुरेगांव के जेई सुनील ठाकुर ने inh से बातचीत में कहा कि इन्वर्टर कंपनी वाले मार्केटिंग के लिए आये थे। पर लेन देन की कोई बात नही हुई। मुझे किस बात के लिए निलंबित किया गया, नही पता। अभी आरोप पत्र नही मिला है। INH न्यूज के ऑपरेशन ब्लैक ऑउट प्रसारण के बाद से सभी जगहों में कार्रवाईयां की जा रही हैं।
इधर रायपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अफसरों की क्लास लगाई गई। और लगातार बैठकों का दौर चल रहा है ।सीएसपीडीसीएल के चेयरमैन शैलेंद्र शुक्ला ने सभी 9 सीई को जांच के आदेश दे दिए हैं। और पूरे प्रदेश में कटौती और रिश्वत लेकर बिजली काटने के संदिग्ध मामलों की जांच करने को कहा तथा रिपोर्ट मांगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS