मौसम ने ली करवट, राजधानी सहित कई हिस्सों में बारिश से बढ़ी ठंड, आगामी 3 दिनों तक बारिश के आसार

मौसम ने ली करवट, राजधानी सहित कई हिस्सों में बारिश से बढ़ी ठंड, आगामी 3 दिनों तक बारिश के आसार
X
मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों के लिए ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव दिख रहा है। काले घने बादल के साथ राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों के लिए ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बलरामपुर जिला और उससे लगे छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसी तरह दुर्ग जिले के कई इलाकों में तेज बारिश जारी है। जिले के मरोदा इलाके में ओला गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार आज व कल बारिश हो सकती है।

बताया जा रहा है कि मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश उत्तर की तरफ बढ़ेगा, फिर दक्षिण की तरफ 9 फरवरी बस्तर के दक्षिण भाग में बारिश होगा। उत्तर बलरामपुर और आसपास के जिले में ओले गिर सकते हैं। जिसके कारण न्यूनतम तापमान – 1से 2 डिग्री वृद्धि और इतने ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट संभावित है।

Tags

Next Story