कौन बनेगा महामूर्ख? 'हरिभूमि' परिसर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगी ताजपोशी

रायपुर। देश की नामचीन कार्टून पत्रिका 'कार्टून वॉच' की ओर से होली के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले महामूर्ख सम्मेलन का इस बार रजत जयंती वर्ष है। हर वर्ष किसी ना किसी गणमान्य व्यक्ति को यह उपाधि दी जाती है। हर बार की तरह इस बार भी इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि 25वें वर्ष में कार्टून वॉच किसे यह ताज पहनाने जा रही है?
कार्टून वॉच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन 8 मार्च 2020 को संध्या 5 बजे रायपुर के हरिभूमि प्रांगण में किया जायेगा। इस बार यह आयोजन हरिभूमि और आईएनएच न्यूज चैनल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन में मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके होंगी। अध्यक्षता हरिभूमि प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी करेंगे, वहीं विशेष अतिथि तखतपुर विधायक डॉ. रश्मि सिंह होंगी।
कार्टून वॉच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि विगत 24 वर्षों में अनेक गणमान्य लोगों को महामूर्ख का खिताब एक सकारात्मक सोच के साथ प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि महामूर्ख सम्मेलन भारत की एक पुरानी परंपरा है जो धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि कार्टून वॉच इस परंपरा को सकारात्मक और रचनात्मक सोच के साथ सहेजे हुये है।
इस उपाधि से भूपेश बघेल सन 2000 में ही नवाजे जा चुके हैं, जब वे अविभाजित मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री थे। इस सूची में काफी प्रतिष्ठित नाम शमिल हैं, जैसे रमेश बैस, सरोज पाण्डेय, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, कुलदीप जुनेजा, चंद्रशेखर साहू, विमल चोपड़ा, प्रमोद दुबे, केदार कश्यप, विकास उपाध्याय एवं अन्य शामिल हैं।
विश्व महिला दिवस के दिन होने वाले महामूर्ख सम्मेलन में महिला कवियत्री संध्या रानी शुक्ला और दीपिका झा अपनी कविताओं का पाठ करेंगी वहीं हास्य कवि रामेश्वर वैष्णव, किशोर तिवारी और उमाशंकर मनमौजी अपनी कविताओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर करेंगे। इनके अलावा कवर्धा के मिमिक्री कलाकार कौशल साहू और अनूप श्रीवास्तव की जोड़ी दर्शकों को गुदगुदाने का काम करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS