CM भूपेश को महिलाओं ने बांधी राखी, पूछा- मुख्यमंत्री अपनी बहनों को क्या तोहफा देंगे, बोले- कल का भाषण सुनें Watch Video

CM भूपेश को महिलाओं ने बांधी राखी, पूछा- मुख्यमंत्री अपनी बहनों को क्या तोहफा देंगे,  बोले- कल का भाषण सुनें Watch Video
X
प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में आज प्रदेश कई महिलाएं उनसे मिलने पहुंची। इस दौरान कुछ ने सीएम बघेल को राखी भी बांधी।

रायपुर। प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में आज प्रदेश कई महिलाएं उनसे मिलने पहुंची। इस दौरान कुछ ने सीएम बघेल को राखी भी बांधी। भूपेश बघेल से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री अपने बहनों को राखी के मौके पर कोई उपहार देंगे, तो मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'कल का भाषण सुनें'।

वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब दिव्यांग बहनों ने आकर धान से बनी राखी मेरी कलाई पर बांधी तो खुशी का पारावार न रहा। बहनों! आपका भाई सदैव आपकी सेवा में उपलब्ध रहेगा। ढेर सारा प्यार!

"किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा"-मुनव्वर राना''


रायपुर के शांति नगर में रहने वाली सीमा भदौरिया अपनी महिला साथियों के साथ घर में राखी बनाने का काम करती हैं। सीमा दिव्यांग हैं। वो भी जन चौपाल में मुख्यमंत्री के लिए खुद के हाथ से बनी धान की राखी लेकर आई थी। सीमा अपने भूपेश बघेल से इस राखी के बदले तोहफे में दुकान चाहती है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story