Women's day : रायपुर एयरपोर्ट महिलाओं के हवाले, सिक्योरिटी से उड़ान तक हर काम में 'आधी आबादी'

Womens day : रायपुर एयरपोर्ट महिलाओं के हवाले, सिक्योरिटी से उड़ान तक हर काम में आधी आबादी
X

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ने सभी विभागों में महिलाओं की तैनाती की है। हवाई उड़ानों के दौरान सबसे महत्वपूर्ण विभाग एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से लेकर हर विभाग की पूरी जिम्मेदारी महिलाएं संभाल रही हैं।

रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की पहल पर श्रद्धा तिवारी मैनेजर एटीसी, अदिति अरोरा असिस्टेंट मैनेजर एटीसी और संजूला जायसवाल जूनियर एक्जिक्यूटिव एटीसी को ये अहम जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा डी-वीओआर सिस्टम यानि डॉप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमिनी रेंज की भी जिम्मेदारी दो महिलाओं को दी गयी है, जिसमें सीएनएस की मैनेजर दीपशिखा और शोभा जोशी शामिल हैं। इसके साथ ही सीआईएसएफ ने महिला अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा की कमान सौंपी है।



Tags

Next Story