20 हजार के इनामी बदमाश समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली की साउथ-ईस्ट जिला पुलिस ने उत्तर-प्रदेश में हत्या, डकैती समेत कई वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशरफ गाजी उर्फ अनीश, दानिश उर्फ सलमान और अनस है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और आठ कारतूस बरामद किये है। पुलिस की माने तो आरोपी अनस पर 20 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (साउथ-ईस्ट) आरपी मीणा ने बताया कि साउथ-ईस्ट जिले में कई मामलों में फायरिंग की बात सामने आई थी। पुलिस ने दिल्ली में हथियार सप्लाई करने वाले गिराहे का पता लगाने के लिए एसीपी राम सुंदर की देखरेख में एक टीम का गठन किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अवैध हथियार के साथ बदमाश आई-ब्लॉक मार्केट, अबुल फजल एन्क्लेव, शाहीन बाग में आने वाले है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने अपना जाल बिछा लिया।
आरोपियों के मौके पर आते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और आठ कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान आरोपी दानिश ने बताया कि अनस उसका भाई है। वह दोनों मोटर मैकेनिक का काम करते थे। जरूरते पूरी न होने के बाद उन्होंने कारें चुराने का फैसला किया। उन्होंने कोतवाली सिटी, खुर्जा में तीन करोड़ की डकैती को भी अंजाम दिया था। नवंबर 2019 माह में सिकंदराबाद में शाजिद की हत्या के मामले में भी वह शामिल था। सिकंदराबाद मर्डर केस में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली छिपा हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS