सीलमपुर में भड़की हिंसा पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने किया ट्वीट, होम मिनिस्ट्री ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया हिंसा का कारण

दिल्ली में आज विरोध-प्रदर्शन नें हिंसक रूप ले लिया। जिसके दौरान मौजपूर में एक हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई। इसी क्रम में सीलमपुर में भी गोलियां चलीं। रिपोर्ट के अनुसार एक युवक ने पुलिस के सामने 8 राउंड गोलियां चलाई। जिसके लिए अरविंद केजरीवाल नें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने अभी दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा।
साथ ही उन्होंने हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत पर दुख जताते हुए लिखा कि पुलिस हेड कोंस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे। कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इस से किसी का फ़ायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा।
मैंने अभी LG साहिब से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। https://t.co/d3biQqr13X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2020
गृहमंत्री से की अपील
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द्र सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं। किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
मनीष सिसोदिया नें ट्विटर के माध्यम से कहा कि सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुक़सान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुक़सान पहुँचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती।
संजय सिंह ने किया ट्वीट
संजय सिंह नें भी ट्वीट के जरिए शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी दिल्ली वासियों से विनम्र अनुरोध है अपनी खूबसूरत दिल्ली को हिंसा और फ़साद के जाल में न फँसने दें। ये वक़्त धैर्य व संयम का परिचय देने का है। किसी के भड़काने में न आयें। हिंसा किसी समस्या का समाधान नही है।
सभी दिल्ली वासियों से विनम्र अनुरोध है अपनी खूबसूरत दिल्ली को हिंसा और फ़साद के जाल में न फँसने दें ये वक़्त धैर्य व संयम का परिचय देने का है किसी के भड़काने में न आयें हिंसा किसी समस्या का समाधान नही है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 24, 2020
होम मिनिस्ट्री के सूत्रों से मिली जानकारी
जिसके बाद होम मिनिस्ट्री के सूत्रों से कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत दौरे को ध्यान में रखते हुए इस हिंसा को भड़काया गया है। एमएचए और दिल्ली पुलिस आयुक्त संपर्क में हैं और जल्द ही स्थिति पर पकड़ बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
MHA sources: Violence in North-East Delhi orchestrated most likely with an eye on US President Trump's visit to India. MHA & Delhi Police Commissioner are in touch and expected to get a grip on the situation soon. Police Commissioner is monitoring situation from the Control Room
— ANI (@ANI) February 24, 2020
होम सेक्रेटरी अजय भल्ला नें एक ट्वीट के जरिए दी जानकारी
अजय भल्ला ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में हैं। पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं। स्थिति नियंत्रण में है।
Union Home Secretary Ajay Bhalla on violence in North East Delhi: Senior officers are in the field, sufficient forces have been deployed. Situation is under control. pic.twitter.com/ZBqX6zXPqx
— ANI (@ANI) February 24, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS