सीलमपुर में भड़की हिंसा पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने किया ट्वीट, होम मिनिस्ट्री ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया हिंसा का कारण

सीलमपुर में भड़की हिंसा पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने किया ट्वीट, होम मिनिस्ट्री ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया हिंसा का कारण
X
सीलमपुर में भड़की हिंसा पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया है। संजय सिंह ने कहा कि अपनी खूबसूरत दिल्ली को हिंसा और फसाद के जाल में न फंसने दें।

दिल्ली में आज विरोध-प्रदर्शन नें हिंसक रूप ले लिया। जिसके दौरान मौजपूर में एक हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई। इसी क्रम में सीलमपुर में भी गोलियां चलीं। रिपोर्ट के अनुसार एक युवक ने पुलिस के सामने 8 राउंड गोलियां चलाई। जिसके लिए अरविंद केजरीवाल नें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने अभी दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा।

साथ ही उन्होंने हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत पर दुख जताते हुए लिखा कि पुलिस हेड कोंस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे। कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इस से किसी का फ़ायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा।

गृहमंत्री से की अपील

उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द्र सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं। किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट

मनीष सिसोदिया नें ट्विटर के माध्यम से कहा कि सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुक़सान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुक़सान पहुँचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती।

संजय सिंह ने किया ट्वीट

संजय सिंह नें भी ट्वीट के जरिए शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी दिल्ली वासियों से विनम्र अनुरोध है अपनी खूबसूरत दिल्ली को हिंसा और फ़साद के जाल में न फँसने दें। ये वक़्त धैर्य व संयम का परिचय देने का है। किसी के भड़काने में न आयें। हिंसा किसी समस्या का समाधान नही है।

होम मिनिस्ट्री के सूत्रों से मिली जानकारी

जिसके बाद होम मिनिस्ट्री के सूत्रों से कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत दौरे को ध्यान में रखते हुए इस हिंसा को भड़काया गया है। एमएचए और दिल्ली पुलिस आयुक्त संपर्क में हैं और जल्द ही स्थिति पर पकड़ बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

होम सेक्रेटरी अजय भल्ला नें एक ट्वीट के जरिए दी जानकारी

अजय भल्ला ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में हैं। पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं। स्थिति नियंत्रण में है।


Tags

Next Story