होली के रंगों में रंगकर पुलिस ने बदमाश को दबोचा

नई दिल्ली के बेगमपुर थाना पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक स्नैचिंग व डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए खुद को होली के रंगों में रंग लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम आशिष उर्फ गोलू है। पुलिस की माने तो आरोपी दो दर्जन से ज्यादा स्नैचिंग मामलों में वॉटेंड था। वह दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक गोल्ड चेन छीन चुका हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस और दो दोपहिया वाहन बरामद किये हैं। इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस 13 मामले सुलझाने का दावा कर रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (रोहिणी) एसडी मिश्रा ने बताया कि स्नैचिंग और डकैती के कई मामलों में शामिल बदमाश पिछले कई दिनों से पुलिस को चमका दे रहा था। इसी बीच बेगमपुर थाना पुलिस को होली के मौके पर आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएचओ बेगमपुर, जय भगवान की देखरेख में एक टीम का गठन किया। टीम में एएसआई नीरज राणा, हेड कांस्टेबल यसपाल सिंह सोलंकी, राजकुमार मीणा, कांस्टेबल विकाश और प्रमोद मौजूद रहें।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस पहनने के अलावा अपने चेहरों को होली के रंगों में रंग लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया । तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपी के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह रोहिणी और बाहरी जिले में स्नैचिंग व डकैती की वारदातों को अपने सहयोगी सुमित उर्फ बग्गा के साथ मिलकर अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपी सुमित की तलाश कर रही है।
चचेरे भाई के साथ शुरू की थी स्नैचिंग
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका जन्म राजस्थान में हुआ था। बाद में वह अपने माता-पिता के साथ बेगमपुर, दिल्ली में किराये के मकान में रहने लगा। 7वीं कक्षा तक पढ़ाने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद वह अपने चचेरे भाई अनिल उर्फ टोनी के साथ मिलकर स्नैचिंग करने लगा। अनिल बेगमपुर थाने का घोषित बदमाश है। वह 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS