बाइक सवार बदमाशों ने युवक से लूटे साढ़े चार लाख रुपये

बाइक सवार बदमाशों ने युवक से लूटे साढ़े चार लाख रुपये
X
नई दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात के दौरान पीड़ित टैक्सी की पेमेंट करने जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि टैक्सी दिखाने वाले शख्स ने ही उसके साथ लूट की वारदात करवाई है।

नई दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात के दौरान पीड़ित टैक्सी की पेमेंट करने जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि टैक्सी दिखाने वाले शख्स ने ही उसके साथ लूट की वारदात करवाई है।

पुलिस ने पीड़ित अरुण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, अरुण कुमार, पुराना महावीर एंक्लेव, उत्तम नगर में सपरिवार रहते हैं। परिवार में बड़ा भाई अशोक कुमार, चाचा श्रवण व अन्य सदस्य हैं। अरुण पेशे से टैक्सी चालक है। विकासपुरी इलाके में अरुण को गत 13 मार्च को एक शख्स मिला था।

शख्स ने अरुण को एक टैक्सी दिखाई और कहा कि यह बिकाऊ है। बातचीत के दौरान दोनों के बीच साढ़े चार लाख रुपये में सौदा तय हो गया। इसके बाद अरुण ने टैक्सी को अपने परिजनों को भी दिखाया।

इसके बाद 14 मार्च को टैक्सी मालिक ने अरुण को फोन करके कहा कि सौदा पक्का हो गया है। वह रुपये लेकर आए और टैक्सी ले जाए। 17 मार्च को टैक्सी मालिक ने अरुण को फोन कर रुपये लेकर उस्मानपुर स्थित दूसरे पुश्ते पर बुलाया।

अरुण साढ़े चार लाख रुपये लेकर अपने भाई और चाचा के साथ वहां पहुंच गया। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने अरुण के हाथ से रुपयों वाला बैग छीन लिया।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर, अरुण ने टैक्सी मालिक को फोन किया तो उसका नंबर बंद जाने लगा। अरुण का आरोप है कि टैक्सी दिखाने वाले शख्स ने ही उसके साथ लूट की वारदात करवाई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags

Next Story