विजय गोयल ने दिल्ली सरकार से कहा, किसानों को 60 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दें

विजय गोयल ने दिल्ली सरकार से कहा, किसानों को 60 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दें
X
दिल्ली में भारी वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के लिए दिल्ली सरकार को पीड़ित किसानों को बिना देरी किए 60 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि दे।

दिल्ली में भारी वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के लिए दिल्ली सरकार को पीड़ित किसानों को बिना देरी किए 60 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि दे। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल नरेला विधानसभा के गांव लामपुर, नरेला और बांकनेर के खेतों का दौरा करने के बाद ये बात कही।

दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए सांसद गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार बिना जरूरतमंदों को मुफ्त की योजनाएं देती है वो कम से कम इन किसानों के आंसू तो पूछ ही सकती हैं। उन्होंने ने कहा कि वह संसद में किसानों की आवाज को उठायेंगे और बतायेंगे की कैसे दिल्ली के किसानों का लाखों करोड़ों की फसलों का नुकसान हो गया है। गोयल के साथ प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जितेंद्र खत्री, जिलाध्यक्ष नील दमन खत्री, आनंद प्रकाश, अमित कुमार और कई गांवों के किसान थे।

गेहूं, सरसों, गेंदा फूल और सब्जियों को भारी नुकसान

सांसद गोयल ने बताया कि गेहूं, सरसों, गेंदा फूल की खेती और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। यह फसले तैयार थीं और 15 से 20 दिन में कटने वाली थी लेकिन खेतों में पानी भरने फसले जमीन पर लेट गई और गेहूं की बालियां खराब हो गई। उन्होंने बताया कि दिल्ली में करीब 50 हजार परिवार ऐसे हैं जो खेती पर निर्भर हैं और करीब 1 लाख 25 हजार एकड़ जमीन बोई जाती है और इस बारिश ओलावृष्टि से खराब हो गई है। गोयल ने किसानों को भरोसा दिलाया की वो किसानों की लड़ाई लड़ेंगे और उनका मुआवजा दिलवाएंगे।

गोयल ने कहा कि अब जबकि करोना वायरस का डर भी सबको सताया हुआ है ऐसे में इन गरीब किसानों को अपने लिए कुछ भी प्रबंध कर पाना बड़ा मुश्किल होगा। इसलिए मेरा दिल्ली सरकार से अनुरोध है कि उन सब किसानों को जिनकी फसलें वर्षा और ओलावृष्टि से खराब हुई हैं उन्हें जल्द से जल्द 60 हजार रुपये एकड़ के हिसाब से मुआवजा दें।

Tags

Next Story