बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को किया ब्लैकमेल, आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को किया ब्लैकमेल, आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार
X
जगतपुरी थाना पुलिस ने 22 वर्षीय युवती को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।

जगतपुरी थाना पुलिस ने 22 वर्षीय युवती को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अलका डंग और पंकज डंग है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के परिजनों ने दोनों आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।

डीसीपी (शाहदरा) दिनेश कुमार की दखल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि आरोपी पंकज और उसकी मां युवती की आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपी उससे 50 हजार रुपये ले चुके थे। आरोपी अब युवती से 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती का रिश्ता भी तुड़वा दिया था। आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर युवती ने गत आठ मार्च को थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने 11 मार्च को आरोपी के खिलाफ एक्शन लेेने की बात कही। इसी बीच 11 मार्च को ही युवती ने आरोपियों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी।

Tags

Next Story