हिमाचल सरकार को कोरोना वायरस फैलने का डर, दिल्ली से आने वाली बसों पर रोक

हिमाचल सरकार को कोरोना वायरस फैलने का डर, दिल्ली से आने वाली बसों पर रोक
X
देश में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच उन अटकलों को हिमाचल सरकार ने खारिज कर दिया है । हिमाचल प्रदेश खासकर शिमला और कुल्लू-मनाली जैसे प्रमुख शहरों के लिए जल्द ही दिल्ली से हिमाचल को चलने वाली विशेष बस सेवाओं को शुरु करने से मना कर दिया है।

देश में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच उन अटकलों को हिमाचल सरकार ने खारिज कर दिया है कि हिमाचल प्रदेश खासकर शिमला और कुल्लू-मनाली जैसे प्रमुख शहरों के लिए जल्द ही दल्लिी से हिमाचल की चलने वाली विशेष बस सेवाओं को शुरु कर दिया जाएगा।

यहां नई दल्लिी स्थित हिमाचल भवन में प्रधान आवास आयुक्त संजय कुंडू ने यह जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि अभी हिमाचल प्रदेश सरकार का दल्लिी से हिमाचल के लिए चलने वाली बस सेवाएं शुरू करने के लिए कोई नर्णिय नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए सभी तरह के परिवहन संचालन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार दल्लिी से हिमाचल के बीच बस सेवा शुरू करने की कोई योजना नहीं है और इस बस सेवा का इस्तेमाल करने वालों को कुछ तत्व भ्रम में डालकर टिकट बुकिंग या अपने बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड खातों के नंबर मांग रहे हैं।

ऐसी गतिविधियों से सतर्क करते हुए हिमाचल प्रदेश के प्रधान आवास आयुक्त संजय कुंडू ने सलाह दी है कि ऐसे तत्व जनता को हिमाचल के लिए बस सेवा शुरू होने की अफवाह फैलाकर उनके बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड को हैक करने की फिराक में दल्लिी से हिमाचल तक बस बुकिंग की पेशकश कर रहे हैं। जबकि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।

Tags

Next Story