सीआईएसएफ के जवान ने खुद को मारी गोली

सीआईएसएफ के जवान ने खुद को मारी गोली
X
नई दिल्ली के प्रगति मैदान के पास तैनात सीआईएसएफ के जवान ने गुरुवार रात खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम राकेश कुमार (41) बताया गया है। वह कांस्टेबल के पद पर तैनात था। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी भतीजी के शादी के मसले का जिक्र करते हुये परेशान होने की बात लिखी है।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान के पास तैनात सीआईएसएफ के जवान ने गुरुवार रात खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम राकेश कुमार (41) बताया गया है। वह कांस्टेबल के पद पर तैनात था। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी भतीजी के शादी के मसले का जिक्र करते हुये परेशान होने की बात लिखी है।

पुलिस के अनुसार कांस्टेबल साल 2002 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। उसकी ड्यूटी प्रगति मैदान के पास थी। रात करीब नौ बजे वह अपनी शिफ्ट पर आया था। उसकी ड्यूटी सुबह छह बजे तक थी। लेकिन रात करीब 10 बजे के आसपास उसने अपनी सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। सूत्रों ने बताया कि अपने सुसाइड नोट में उसने भतीजी को ससुराल में हो रही परेशान का जिक्र किया है। तिलक मार्ग थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story