सीएम केजरीवाल ने वैश्विक बैठक का प्रतिनिधित्व किया, महामारी से निपटने की रणनीति पर हुई चर्चा

सीएम केजरीवाल ने वैश्विक बैठक का प्रतिनिधित्व किया, महामारी से निपटने की रणनीति पर हुई चर्चा
X
दिल्ली की केजरीवाल सरकार का दावा है कि लॉक डाउन के बाद 8 लाख बुजुर्ग और असहाय लोगों को 5-5 हजार रुपए बतौर पेंशन उनके अकाउंट में डाल दिए गए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को C40 सिटीज क्लाइमेट लीडरशिप ग्रुप द्वारा आयोजित एक वैश्विक बैठक में आज दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस बैठक में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID19) मामले बढ़कर 40 हो गए हैं। दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस की वजह से एक मौत हुई है और पांच ठीक हो चुके हैं।

8 लाख लोगों के अकाउंट में 5 हजार रुपये जमा कराए

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार का दावा है कि लॉक डाउन के बाद 8 लाख बुजुर्ग और असहाय लोगों को 5-5 हजार रुपए बतौर पेंशन उनके अकाउंट में डाल दिए गए हैं।

वहीं इस महीने सभी आश्रितों को पेंशन की राशि बढ़ा कर दी है। सरकार का यह भी कहना है कि एक लाख विकलांगों को पांच हजाप रुपए की सरकारी पेंशन मुहैया कराई गई है। वहीं दो लाख बेसहारा एवं विधवा महिलाओं को पांच हजार रुपये की यह पेंशन दी गई है।

सरकार महामारी से निपटने की कर रही पूरी कोशिश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। इस समय दिल्ली में स्थिति सही है, लेकिन दिल्ली में स्थिति बिगड़ती है और प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमित 100 नए रोगी अस्पताल पहुंचने लगते हैं तो इस स्थिति के लिए भी हमने पूरी तैयारी कर ली है।

Tags

Next Story