दिल्ली में बिना या हल्के लक्षण वाले कोविड-19 मरीजों के 75 फीसदी केस, केजरीवाल ने दी जानकारी

दिल्ली में बिना या हल्के लक्षण वाले कोविड-19 मरीजों के 75 फीसदी केस, केजरीवाल ने दी जानकारी
X
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण (Corona Infected) के 75 फीसदी केस बिना या हल्के लक्षण वाले मरीजों के हैं।

महाराष्ट्र, गुजरात के बाद दिल्ली (Delhi) में देश का तीसरा सबसे बड़ा कोरोना अड्डा बना हुआ है। दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण के 75 प्रतिशत केस बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले मरीजों के हैं। इसके अलावा, सरकार ने निजी अस्पतालों की एम्बुलेंस (Ambulance) के लिए आदेश जारी किए हैं।

उन्होनें बताया कि बढ़ते संक्रमण (Corona Cases) को देखते हुए मामला और भी ज्यादा गंभीर हो सकता है। इसके लिए निजी एम्बुलेंस की जरूरत पड़ सकती है। सरकारी अस्पतालों में एम्बुलेंसों की कमी होने के चलते यह फैसला लिया गया है।

Also Read- दिल्ली में बारिश के बाद भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 दर्ज की गई

रिपोर्ट के मुताबिक, जब सरकार को निजी एम्बुलेंस की सेवा की आवश्यकता होगी तो उन्हें बिना बाधा के काम करना होगा। केंद्र सरकार के गाइडलाइन (Guideline) के अनुसार कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज उनके घरों में ही करने की व्यवस्था की गई है।

केजरीवाल ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के 6,923 मरीज पाए गए हैं। इनमें से 1,476 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाकी बचे मरीजों (Corona Patients) को उनके घरों और कोविड-19 केंद्रों में ही इलाज किया जा रहा है।

Tags

Next Story