Coronavirus : बीते 24 घंटे में CISF के 18 जवान मिले कोरोना संक्रमित, जवानों की संख्या पहुंची 64

Coronavirus : भारत समेत देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सीआईएसएफ के 18 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों की संख्या 64 पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सीआईएसएफ के 18 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद राजधानी में मरीजों की संख्या 64 पहुंच गई है। यह सभी सीआईएसएफ के जवान हैं।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली छोड़कर जा रहे प्रवासी मजदूरों से अपील की है। अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि मेरी आपसे विनती है कि प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़कर नहीं जाए। अगर आप कहीं फंसे हैं और अपने घर जाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। अन्य राज्यों के लिए ट्रेनें भेजी जा चुकी हैं। थोड़ा सा इंतजार करें।
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर दिल्ली से अपने घर की तरफ पैदल ना निकले क्योंकि सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6000 तक पहुंच गई है।
वहीं दूसरी देश में कोरोना वायरस के अब तक 64000 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2100 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और 20 हजार के आसपास लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं। लेकिन ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से लगातार नई गाइडलाइन जारी कर लॉक डाउन के दौरान ढील दी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS