सीएम केजरीवाल के घर पर हाई लेवल मीटिंग, कोरोना वायरस और निजामुद्दीन मुद्दे पर चर्चा

सीएम केजरीवाल के घर पर हाई लेवल मीटिंग, कोरोना वायरस और निजामुद्दीन मुद्दे पर चर्चा
X
कोरोना वायरस और निजामुद्दीन के मुद्दे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर एक हाई-लेवल मीटिंग चल रही है। बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

कोरोना वायरस और निजामुद्दीन के मुद्दे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर एक हाई-लेबल मीटिंग चल रही है। बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान समते कई देशों के करीब 2500 से अधिक लोगों कोरोना के फैलाव के बीच तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया। इस लापरवाही के कारण कोरोना मरीजों की संख्या अचानक इतनी तेजी से बढ़ गई। जिसे देखते हुए लोगों के मन में एक खौफ सा पैदा हो गया।

वहीं सरकार के लिए भी चिंता बढ़ते हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि निजामुद्दीन के मरकज बिल्डिंग में मौजूद लोगों में से अब तक 24 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरकज बिल्डिंग में लगभग 1500 लोग मौजूद थे जिनमें से लगभग 334 लोगों को अस्पताल ले जाया गया और बाकी को क्वैरंटीन में रखा जाएगा।

साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद निजामुद्दीन में साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की टीम को पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए बुलाया गया। इसके अलावा इस लापरवाही का शिकार कोई और न बने इसके लिए निजामुद्दीन मरकज बिल्डिंग के पास ड्रोन से निगरानी की जा रही है।



Tags

Next Story